उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट को हैक करने वाले हैकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज मुकदमे में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले डीआईजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत के नेतृत्व वाली टीम को जांच सौंपी गई है।
सीओ एसटीएफ अंकुश मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात पर्यटन विभाग उत्तराखंड की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। इस पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी नोटिफिकेशन के रूप में अपलोड की गई है।
इस संबंध में पर्यटन विभाग के जन संपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने साइबर थाने को तहरीर दी थी। इसके आधार पर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात हैकरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ एसटीएफ अंकुश मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात पर्यटन विभाग उत्तराखंड की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। इस पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी नोटिफिकेशन के रूप में अपलोड की गई है।
इस संबंध में पर्यटन विभाग के जन संपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने साइबर थाने को तहरीर दी थी। इसके आधार पर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात हैकरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
हैकरों ने खुद को इंडोनेशिया का होना नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है। उन्होंने भारत की अन्य वेबसाइटों को भी हैक करने की धमकी दी है। हैकरों ने लिखा है कि भारत में उनके साथियों से बदसलूकी हो रही है, जिसे अगर न रोका गया तो वे बहुत बड़े काम को भी अंजाम दे सकते हैं। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर इंस्पेक्टर भारत की अगुवाई में टीम बनाई गई है।
बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई बडे़ नेताओं की सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक होने के मामले सामने आए थे। हाल ही में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की सोशल मीडिया के तमाम अकाउंट भी हैक किए गए थे। इन सभी मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे, लेकिन अभी तक कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका है।
बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई बडे़ नेताओं की सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक होने के मामले सामने आए थे। हाल ही में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की सोशल मीडिया के तमाम अकाउंट भी हैक किए गए थे। इन सभी मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे, लेकिन अभी तक कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका है।