चकराता। लचर संचार सेवा के विरोध में बृहस्पतिवार को क्वांसी क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बेहतर संचार सेवा उपलब्ध कराने के लिए जोगियो गांव में बीसएनएल के साथ ही एक निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाया गया है, लेकिन बिजली आपूर्ति ठप होते ही दोनों मोबाइल टॉवर भी काम करना बंद कर देते हैं। इससे क्षेत्र में संचार सेवा पूरी तरह से ध्वस्त हो जाती है। उपभोक्ताओं को फोन पर बात करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। आरोप लगाया कि बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर को संचालित करने के लिए निगम की ओर से कर्मचारियों को डीजल उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन कर्मचारी उक्त डीजल को बेच देते हैं। आए दिन क्वांसी के साथ ही आसपास के करीब 50 गांव की आबादी को इस समस्या से दो चार होना पड़ता है। जल्द ही संचार सेवा बहाल नहीं हुई तो उपभोक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यपाल चौहान, केशवर सिंह चौहान, पूरण सिंह, बबलू, शरण सिंह शर्मा, चंदन राणा, दिनेश आदि शामिल रहे।