शीर्ष नौकरशाही में कई फेरबदल, आईएएस बंसल बने एयर इंडिया के प्रमुख, पांडा नए वित्त सचिव

राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त कर दिया गया। कार्मिक मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। 1988 के नगालैंड कैडर के आईएएस अधिकारी बंसल वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव हैं। आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अपर सचिव की रैंक और वेतन के साथ बंसल की एयर इंडिया में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हालांकि आदेश में ज्यादा ब्योरा नहीं दिया गया है।

अश्वनी लोहानी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह पद खाली था। बजट सत्र 2020 में सरकार द्वारा कुछ संपत्तियां बेचे जाने की बात कही गई थी जिसमें एयर इंडिया का भी नाम शामिल था।