राजकीय पॉलीटेक्निक में तीन दिनी जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में काशीपुर राजकीय पॉलीटेक्निक ओवरऑल चैंपियन और नैनीताल पॉलीटेक्निक दूसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि हिमगिरि प्रोडक्ट कंपनी के निदेशक प्रतीक जिंदल और विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल्स के सीनियर जनरल मैनेजर शकील अहमद थे। पुरुष वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में काशीपुर के आशुतोष कमार, सागर गौड़, नैनीताल के शुभम कुमार, महिला वर्ग में काशीपुर की नीलम, पूजा कैड़ा, नैनीताल की मनीषा अरोरा, 200 मीटर पुरुष वर्ग में काशीपुर के आशुतोष कुमार, सौरभ भट्ट, कालाढूंगी के सर्वेश कुमार, महिला वर्ग में काशीपुर की नीलम, भीमताल की इशा भट्ट, काशीपुर की ही नीलम (द्वितीय), 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में काशीपुर के सौरभ भट्ट, आशुतोष कुमार, गरुड़ के रोहित तिवारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल में काशीपुर के चंदन सिंह विजेता, नैनीताल के शिवम कुमार उपविजेता, बैडमिंटन डबल्स में काशीपुर के शिवांश प्रजापति-सौरभ मिश्रा विजेता, खटीमा के सागर चौसाली-कमल गंगवार उपविजेता रहे। अतिथियों और प्रधानाचार्य डॉ. राजेश उपाध्याय ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. ओमपाल सिंह, गिरीश चंद्र वर्मा, सचिन सक्सेना, राजीव यादव ने किया। इस मौके पर राजकुमार, आदेश कुमार, अनीता आर्या, एमके जोशी, अखिलेश वर्मा, वीपी सिंह, अतुुल मिश्रा आदि थे।